दहेज लोभ में महिला दारोगा को ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उनके गर्भवती ना होने पर ससुराल के लोग ताने मारते रहे। अब कुछ दिन पहले जब वह घर आई तो ससुरालियों ने नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया। मना करने पर घर से निकाल दिया। मामले में डीसीपी ग्रामीण के आदेश पर मोदीनगर थाने में पति समेत पांच पर केस दर्ज किया गया है।