फतेहाबाद शहर के संन्यास आश्रम रोड पर मंगलवार को नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई। इस कार्रवाई की भनक लगते ही मौके पर हलचल मच गई। कई दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कहा कि बिना किसी पूर्व नोटिस के कार्रवाई की जा रही है। दुकानदारों का आरोप था कि नगर परिषद कर्मचारियों ने दुकानों के बाहर लगे नाम-पट्टी वाले बोर्ड तक उखाड़ दिए।