जावरा कृषि उपज मंडी में आज बुधवार दिनांक 28 मई 2025 को विभिन्न कृषि उपज के अच्छी आवक रही वहीं शाम को 5:30 बजे मंडी से मिले भाव इस प्रकार रहे सोयाबीन 4050 रुपए से 4600 प्रति क्विंटल के भाव रहे वहीं रावा 5645 से 6014 रुपए, अलसी 6420 से 7230, गेहूं 2450 से 2860 रुपए तथा चना 5170 से 5700,चना डालर 7400 से 9400,मूंग 6100,मसुर 6196 से 6520, बाटला 4894 से 6151 रुपए।