कलेक्टर एस. जयवर्धन ने खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में सख्त तेवर दिखाते हुए राशन कार्ड ई-केवाईसी और धान खरीदी की तैयारियों को रफ्तार देने के निर्देश दिए। शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के लिए फूड इन्स्पेक्टरों को नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों के साथ तालमेल बिठाने का आदेश दिया गया। लचर प्रगति वाली उचित मूल्य दुकानों को नोटिस का फरमान सुनाया गया।