बमोरी तहसील के ग्वार खेड़ा गांव में राष्ट्रीय कथा वाचक प्रियंका भारती के मुखारविंद से संगीतमय भागवत कथा का व्यास गद्दी से वाचन किया जा रहा है l कथा में 31 अगस्त 2025 को 2:00 बजे भगवान गोवर्धन जी की पूजा अर्चना पता में कराई गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया पताका आयोजन समस्त लोधी समाज के द्वारा हनुमान मंदिर पर कराया जा रहा है l