बागेश्वर मंडलसेरा क्षेत्र के लोग इन दिनों जलभराव और सड़क में मलबा आने की समस्या से जूझ रहे हैं। कुंती गधेरा और दोगाड़ गधेरा इन दिनों नदी का रूप धारण कर चुके हैं, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी और मलबा घरों व खेतों तक घुस गया है। हालत यह है कि पीपल चौक मोटर मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। ग्रामीणों ने इन सबसे की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।