नूरसराय थाना क्षेत्र के चरूई बेलदारी गांव में सांप काटने से किशोरी की मौत हो गई है। मृतिका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के जरूरी बेलदारी गांव निवासी कालेंदर चौहान के 11 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी है। इस मामले में मृतका के पिता ने मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे दी जानकारी उन्होंने कहा कि 12:00 बजे के करीब छत पर सोनम कुमारी कपड़ा पसारने के लिए गई थी अचानक पैर में