अनंत चौदस के मौके पर शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 1 बजे के लगभग जानकी कुंड में छोटी बड़ी मूर्ति मिला कर कुल 90 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया५ यहां तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी, होमगार्ड की प्लाटून कमांडर सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा बल, नगर पालिका कर्मचारियों के माध्यम से बड़ी छोटी प्रतिमाओं को जानकी कुंड में विसर्जित किया जा रहा है।