प्रभारी निरीक्षक थाना नौगावां सादात के कुशल नेतृत्व में थाना नौगावां सादात पुलिस टीम द्वारा वाँछित 01 नफर अभियुक्त नदीम पुत्र भोलू हसन निवासी ग्राम सैदपुर इम्मा थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा सम्बन्धित मु0अ0स0 315/2025 धारा 69,352,351 (2) बीएनएस मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।