जेएनयु कैम्पस मे भारी बारिश के बिच सेभ जेएनयु मार्च निकाला गया। ये सेभ मार्च JNUTA और JNSU के द्वारा निकाला गया। बड़ी संख्या मे जएनयु के टीचर्स औऱ छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बराक हॉस्टल से निकलकर ये मार्च पुरे कैम्पस मे घुमा। जेएनयु प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। इनका आरोप हैज़ उन्होंने एक प्रोफेसर क़ो निलंबित कर दिया है जो सरासर गलत है।