लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया स्थित मिल रोड पर अपना म्यूजिक महल इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सोमवार रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक मोहन गुप्ता के अनुसार, दुकान बंद करने के तुरंत बाद बाहर से धुआं निकलता दिखा। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल के पहुंचने से पहले ही आग ने पूरी दुकान को घेर लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। वही घटना की सूचना मिलते ही थाना खमरिया पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे बाद दो दमकल की गाड़ी पहुंची। दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के कारण आग तेजी से फैल गई। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने मिलकर पानी की बौछार से आग पर काबू पाया। आग की गंभीरता को देखते हुए खमरिया थाना पुलिस प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने भी मौके पर पहुंचकर स्