बेगू नगर के गणगौर वाटिका में घर के बाहर खड़ी कर में अज्ञात कारणों से लगी आग सोमवार सुबह 8:00 बजे मिलीजानकारी। बेगू थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया गणगौर वाटिका में एक मकान के बाहर रामनारायण जाट की खड़ी हुई कर में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को आग लग गई। परिजनों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया आग बुझाने से पहले ही कर पूरी तरह से जलकर राख हो गई।