सोमवार को सुबह 8:00 खाटू श्याम पैदल यात्रा पर निकले शख्स ने बताया कि रात्रि विश्राम बाराचट्टी सनातनी भाइयों के द्वारा कराया गया जो बेहतर है। बताया कि पैदल यात्रा 1 सितंबर से शुरू किया हूं जो तकरीबन 17 सितंबर तक खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचकर दर्शन कर लूंगा। उन्होंने बाराचट्टी से पैदल यात्रा के लिए सुबह तकरीबन 8:00 बजे रवाना हो गए ।