घाघरा नदी में गिरजा,शारदा और सरयू बैराजो से 3 लाख 47 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद मंगलवार सुबह 8 बजे एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, सभी 28 बाढ़ चौकिया सक्रिय कर दिया गया है,बाढ़ चौकिया पर 100 से अधिक राजस्व व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं,जलस्तर बढ़ने के चलते लगातार तटीय इलाकों पर निगरानी की जा रही है।