तहसील क्षेत्र के ग्राम रुखी निवासी एक ग्रामीण ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताएं कि वह अपने खेतों पर काम कर रहा था। इस दौरान तीन व्यक्तियों ने पीड़ित पर जानलेवा हमले का प्रयास किया।