गरोठ पुलिस ने राम मंदिर के पास से एक व्यक्ति हबीब खान पिता खाजू खा को अवैध धारदार तलवार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास की गई। खजूरी रुंडा वैसे भी एक संवेदनशील ग्राम है जहां पर पूर्व में भी कुछ विवाद हो चुके हैं इस पर इस व्यक्ति के पास तलवार कहां से आई यह जांच का विषय है व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है