लोकजात में वेदनी बुग्याल पहुंचे वाण गांव के सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली ने शनिवार 12 बजे बताया कि पूरे प्रदेश में बारिश एवं भारी आपदा के बावजूद भी मां के हजारों भक्तों ने बैदनी बुग्याल पहुंच कर बैदनी कुण्ड में आस्था की डुबकी लगाई। बैदनी बुग्याल पहुंच कर तमाम गांवों की महिला मंगल दलों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जागर गाकर माँ नंदा को विदा किया।