रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के आचार्य पुरुषोत्तम दास महाराज का चातुर्मास कार्यक्रम मध्य प्रदेश के आमली घाट में चल रहा था।चातुर्मास कार्यक्रम समापन समारोह के बाद मध्य प्रदेश से काफिले के साथ आचार्य पुरुषोत्तमदास महाराज आज रामधाम खेड़ापा पहुंचे, जहां पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।बुधवार शाम 5 बजे मिली जानकारी कि संतों का किया बधावणा।