गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। 6 अगस्त से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। मंगलवार दोपहर 3 बजे तक गंगा का जलस्तर 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ता पाया गया, जबकि सुबह यह रफ्तार 8 सेंटीमीटर प्रति घंटे थी।केंद्रीय जल आयोग के अनुसार फिलहाल जलस्तर 62.090 मीटर दर्ज किया गया है।