11 सितंबर गुरुवार की शाम 6 बजे मीडिया से बात करते हुए अंकुश नारंग, जो एमसीडी में विपक्ष के नेता हैं, ने कहा, "आज हम नारायणा के वार्ड 149 में खड़े हैं, जो राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहाँ उमंग बजाज पार्षद थे और अब राजेंद्र नगर के विधायक हैं। वो इतने 'मेहनती' विधायक हैं कि हर गली में कूड़ा भरा हुआ है..."