बरहट थाना क्षेत्र के कदुआतरी गांव में हालिया पुलिस कार्रवाई को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं। भाकपा माले जिला सचिव शम्भू शरण सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय जांच दल गांव पहुंचा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 4 सितम्बर को पुलिस ने शराब की तलाश में घरों में छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिला। उल्टे पुलिस ने रुपये और मोबाइल जब्त कर लिए। यह जानकारी सोमवार को 10:30 बजे दी।