परिहार प्रखंड के कोइरिया पिपरा पंचायत अंतर्गत बारा धरहरवा, सहजौली और शाहरगामा गांव में पूर्व प्रत्याशी रितु जायसवाल ने ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए हरसंभव पहल का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने पानी, सड़क और अन्य स्थानीय मुद्दों को उनके समक्ष रखा।