राजगीर के उदयगिरि पर्वत तलहटी स्थित मंदिर में जैन समाज ने पर्युषण महापर्व के छठे दिन सुगंध दशमी उत्साहपूर्वक मनाई। सूत्रों के अनुसार इस मामले की जानकारी मंगलवार की शाम 5:30 बजे दी उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रातः श्रीजी का स्वर्ण व रजत कलशों से अभिषेक, देवशास्त्र गुरु पूजा, नंदीश्वरद्वीप पूजा एवं उत्तम संयम धर्म की विशेष पूजा सम्पन्न हुई।शाम को महाआरती, णमो