झुंझुनू के वार्ड नंबर 45 बड़का बालाजी मंदिर के पास स्थित एक पुरानी हवेली जो की खंडहरनुमा हालत में थी जिसको नगर परिषद ने कई बार उसके मालिक कोमल जैन को नोटिस भी दिया मगर हवेली के मालिक ने कोई ध्यान नहीं दिया गुरुवार शाम 4:00 के आसपास खंडहरनुमा हवेली अचानक से भर भरा कर गिर गई गनीमत रही उसके आसपास कोई व्यक्ति नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता