नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया पंचायत के बनकटवा गांव में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 60 वर्षीय वृज किशोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक साइकिल से गोपालगंज-बेतिया मुख्य सड़क होते हुए घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।