थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित नम्र स्कूल में सोमवार की सुबह एक मां अपने बच्चों से मिलने पहुंची इसी दौरान स्कूल से सूचना मिलते ही बच्चों के पिता और बाबा पहुंच गए और महिला के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी, गुजर रहे एसएसपी ने रुककर कोतवाली नगर को निर्देशित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, पुलिस ने दोनों पिता पुत्रों को हिरासत में लिया है।