ग्राम पंचायत प्रधान भोगा राम ने मंगलवार सुबह 7 बजे जानकारी दी की पंचायत घाटू के शर्मानी गांव में सोमवार की रात लगभग 1:30 बजे बादल फटने और भूस्खलन की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला कर रख दिया है। हादसे में दो मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए, जबकि एक ही परिवार के 5 सदस्य इसकी चपेट में आ गए। एक शव बरामद कर लिया है।