सुजानगढ़। शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे चूरू कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सुजानगढ़ पहुंचकर जलभराव क्षेत्र का दौरा किया। सुराना ने चापटिया तलाई, नाथो तालाब, भोजलाईं बास, होली धोरा, एफसीआई गोदाम में अब तक हुई पानी निकासी को लेकर जानकारी ली। भाजपा नेता कमल दाधीच, पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा, होली धोरा के नूर मोहम्मद खान ने कहा की जी संसाधन लगे है वो नाकाफी है।