जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस टीमों द्वारा जनपद में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को शाम करीब 06 बजे जिले के विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले 02 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।