चतरा हजारीबाग सिमाने पर बलबल स्थित मां बागेश्वरी मंदिर में झारखण्ड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति अध्यक्ष अरूप चटर्जी ने पूजा अर्चना किया।उन्होंने कहा कि पूरे पूजा अर्चना कर पूरे प्रदेश में सुख शांति की कामना किया।मंगलवार के एक बजे बताया गया कि समिति अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों ने मां बागेश्वरी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।