हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के इस्लामगंज मोहल्ला मोड़ के समीप ड्यूटी के दौरान सोमवार को चौकीदार बिनोद राम अचानक अचेत होकर गिर गए। सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना के एसआई मुन्ना यादव व थाना के अन्य चौकीदारों ने इलाज के लिए तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया।