नगर कस्बे के सीताराम मोहल्ले में आज सुबह 9 बजे एक गोवंश नंदी की मौत हो गई।भाजपा कार्यालय प्रभारी शत्रुघ्न सिंह ने नपा टीम को निर्देशित किया ओर सूचना पर गोरक्ष दल सदस्य मौके पर पहुंचे।जेसीबी की सहायता से मृतक नन्दी को वहां से उठवाया और विधिवत से दफनाया।वही मोहल्ले में अज्ञात कारणों से ही नंदी को मौत को आमजन ने आश्चर्य बताया ओर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।