हरिद्वार के जिला महिला अस्पताल में बच्चा चोरी के आरोप में एक संदिग्ध पकड़ा गया है। अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों ने संदिग्ध की धुनाई की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। लोगों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति देर रात अस्पताल में घुस आया और लोगों से डॉक्टर बनकर बातचीत करने लगा। आरोप है कि दूसरी मंजिल से उसने एक नवजात बच्चे को उठाने का प्रयास किया तो पकड़ लिया।