मथुरा में pet की परीक्षा दूसरे दिन भी मथुरा मे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिलेभर में कुल 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां 36,984 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 25,971 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 11,013 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से दूरी बना ली। प्रश्नपत्र में तर्कशक्ति के सवालों ने परीक्षार्थियों को काफी उलझाया।