कामडारा प्रखंड के गांव पोजे के तीन व्यक्ति क्रमशः विमल तोपनो, सुलेमान तोपनो और सेबेयन तोपनो एक बाईक मे सवार होकर आज शुक्रवार को मरचा बाजार जा रहे थे ।उसी दौरान कामडारा-रनिया बोर्डर पर गांव भालूटोली के पास ट्रक को बचाने के चक्कर मे बाईक असंतुलित हो गया और तीनो बाईक से गिरकर जख्मी हुये।उक्त सभी को ईलाज के लिये सीएचसी कामडारा मे भर्ती कराया गया।