रसूलाबाद क्षेत्र अंतर्गत केसरीपुर गांव निवासी पुस्पेंद्र अपनी पत्नी निधि व उरिया निवासी संजू के साथ बाइक से रसूलाबाद आ रहे थे जिताईका पुरवा के समीप आवारा जानवर से टकराकर उनकी बाइक फिसल गई जिसमे तीनों घायल हो गए उपचार के लिए उन्हें सीएचसी रसूलावाद लाया गया वहीं कठिका बुझवा निवासी शिवा बाइक से रसूलाबाद आ रहा थाRPS इंटर कॉलेज के समीप एक बाइक से टक्कर हो गई।