गभाना के नगला नत्था निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की और अंदर चले गए। 10 बजे जब वह कहीं जाने के लिए बाहर आए तो उन्हें वहां खड़ी बाइक गायब मिली। उन्होंने परिजनों के साथ आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चल सका। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई।