सरकार के निर्देशानुसार गाँव चलो अभियान के अंतर्गत 27 सितंबर को प्रत्येक पंचायत समिति के दो ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामीण सेवा शिविर लगाए जाएंगे. प्रभारी अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि शनिवार को चित्तौड़ के पाल एवं कश्मोर, गंगरार के बोरदा व बोलो का सावंता , कपासन के मुंगाना, राशमी के रूद एवं बारू......