राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के अंतर्गत धार में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्राकृतिक खेती विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र, धार के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.एस. चौहान के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण में कृषि को बढ़ावा देने के लिए जिले के विभिन्न गांवों से कृषक महिलाओं जिसे “कृषि सखी” शामिल हुईं।