जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने शनिवार की दोपहर करीब एक बजे खाद्यान्न गोदाम नंबर- 2 का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होन बताया कि बरसात को ले कर गोदाम की जांच की गयी।जांच में देखा गया कि बरसात में कहीं गोदाम की छत व दीवारों में कोई लीकेज या सीपेज की तो समस्या नहीं है।