गांव 13 एपीडी में नहर के पुल के पास यूडीएम माइनर में लगभग 30-35 फ़ीट कटाव आ गया। नहर में कटाव आने के कारण लगभग 25 बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई और वही इस क्षेत्र के किसानों की सिंचाई पानी की बड़ी भी पिट गई है। नहरी अध्यक्ष जगदीश कूकना ने आज रविवार दोपहर 1:30 बजे बताया कि सूचना मिलने पर जेईएन नटवर लाल मौके पर पहुंचे हैं और किसानों की मदद से नहर सही की जा रही है।