आज दिन शनिवार दोपहर 12 बजे अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के परासिया से लगी ग्राम पंचायत भोकई के ग्राम तुमड़ी में भेड़िए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को नाले के किनारे बैठे 45 वर्षीय महताप नागवंशी (पिता बखतलाल) को भेड़िए ने हमला कर घायल कर दिया। घटना के समय महताप नाले के पास बैठा हुआ था,