प्रखंड में चौथी बार बाढ़ आने से घाघर बिंद टोला गांव स्थित घर में बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीण घर छोड़कर मुख्य सड़क पर बनाए आशियांना ना जिला प्रशासन न ही कोई नेता पूछने वाला है ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम 5:30 बजे बताया कि कई नेता है जो बड़हरा को गोद लेने की बात कह रहे हैं कोई बड़हरा की बेटा बनने की बात की जा रही है लेकिन कोई मदद करने वाला नहीं है।