NGT की रोक अवधि में बालू के अवैध उठाव पर CO केसीएस मुंडा के निर्देश पर ट्रैक्टर मालिक व चालक पर रविवार शाम 5 बजे सारठ थाना में केस दर्ज हुआ है। बताया कि पुलिस ने बीते 29 सितंबर को बमनडीहा गांव के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया था। वहीं CO के निर्देश पर BNS की कई धाराओं में जब्त ट्रैक्टर के मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है।