लहार के रतनपुरा पेट्रोल पंप के पास अल्टो कार चालक ने बाइक सवार युवक में तेजी व लापरवाही से कार चलाकर टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक चोटिल हो गया हालांकि बाइक सवार हिमांशु शर्मा पुत्र अनिल शर्मा उम्र 18 साल निवासी भांडेर दतिया ने आरोपी अल्टो कार क्रमांक MP30 सी 5033 के चालक के खिलाफ दबोह थाना पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामले में FIR कर है