शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का लालच देकर जालसाजों ने एक फैक्टरी के प्रोडक्शन ऑफिसर उमेश ठाकरे से 50 लाख रुपए की ठगी कर ली। जालसाजों ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए उन्हें "वेरगर ऐप" में जोड़कर अलग-अलग खातों में राशि ट्रांसफर करवाई। ऐप में तीन करोड़ रुपए का बैलेंस दिखाकर निकासी से पहले 37 लाख रुपए टैक्स मांगा गया|