दमोह देहात थाना क्षेत्र की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले बिजौरी में आज सोमवार शाम 7 बजे नहाकर तार लगा रहे युवक को करंट लगने पर गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बिजौरी निवासी कमलेश पटेल नहाकर अपने ही घर में विधुत का बायर लगा रह था। लेकिन वायर की चपेट में आने से करंट लगने के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।