लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज स्थित गोलदार हॉस्पिटल में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। नौसर जोगी गांव निवासी विपिन गुप्ता अपनी गर्भवती पत्नी रूबी गुप्ता को प्रसव के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर पैसा मांगा और अभाव में महिला को समय पर उपचार नहीं दिया।