जिला आयुष समिति गुमला के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर सह मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आदिम जनजाति ग्राम जिलपिदाह,हापद बिशनपुर में आयोजित किया गया।महिलाओं को माहवारी से संबंधित स्वच्छता के बारे में बतलाया गया एवं ग्रामीणों के बीच में आयुष औषधि होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक दावों का वितरण किया गया कल 110 आदिम जनजातियों का मुफ्त दिए गए।