"ARSC/क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी: 10 साल से फ़रार डबल मर्डर का दोषी गोधरा से गिरफ्तार" दिल्ली पुलिस की ARSC/क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल की है। आजीवन कारावास की सज़ा पाए और पिछले 10 साल से फ़रार पैरोल जम्पर को गोधरा, गुजरात से गिरफ्तार किया गया। आरोपी डबल मर्डर और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था और असम, मध्यप्रदेश और गुजरात में कप